sarkariwardi

SARKARI WARDI

www.sarkariwardi.com

CBSE CTET December 2022 Primary Class I-V and Junior VI to VIII Pre, Admit Card Exam Date and City

पद नाम

CBSE CTET दिसंबर 2022 प्राथमिक कक्षा I-V और जूनियर VI से VIII प्री एडमिट कार्ड , परीक्षा तिथि 2022

पोस्ट की तारीख

26 दिसम्बर 2022 | 09:30 पर

संक्षिप्त सूचना

केन्द्रीय अध्यापक योग्यता परीक्षा (CTET) ने दिसम्बर 2022 में होने वाली परीक्षा के लिए एक संक्षिप्त सूचना जारी की है । सभी अभ्यर्थी जो CTET प्राथमिक स्तर कक्षा 01 से 05 और जूनियर स्तर कक्षा 06 से 08 में आवेदन किए थे वे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं । उम्र की सीमा योग्यता, वेतनमान, चयन की प्रक्रिया तथा कुल पदो की संख्या के लिए इसी पोस्ट में दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर के पढ़े।

केन्द्रीय बोर्ड सेकेण्डरी शिक्षा (CBSE)

Central अध्यापक योग्यता टेस्ट CTET दिसम्बर 2022

CTET Dec-2022 संक्षिप्त सूचना

WWW.SARKARIWARDI.COM

महत्वपूर्ण तारीख

  • रजिस्ट्रेशन करने की प्रारम्भिक तिथि : 31/10/2022
  • आवेदन की अन्तिम तिथि : 24/11/2022
  • फीस जमा करने की अन्तिम तिथि :25/11/2022
  • फार्म सुधार करने की तिथि : 28/11/2022 से 03/12/2022 तक
  • CBT परीक्षा तिथि : दिसम्बर 2022
  • परीक्षा शहर विवरण जारी होगा : 20/12/2022
  • एडमिट कार्ड जारी होगा : परीक्षा के दो दिन पहले
  • उत्तर पंजिका जारी होगा : परीक्षा के बाद
  • रीजल्ट जारी होगा : शीघ्र ही सूचित किया जाएगा

आवेदन शुल्क

  • For Single Paper :
  • सामान्य/पिछड़ी/EWS: 1000/-
  • अनूसूचित जाति/अनसूचित जनजाति/विकलांग: 500/-
  • For Both Paper Primary/ Junior :
  • सामान्य / OBC / EWS : 100/-
  • SC/ ST/ PH : 600/-
  • डेबिट कार्ड, नेट बैकिंग, ई चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें

CBSE CTET पेपर I से V और VI से VIII 2022 के लिए योग्यता

CTET प्राइमरी स्तर (कक्षा 1 से 5 तक ) योग्यता विवरण

  • सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या
  • सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 45% अंकों के साथ और NCTI 2002 के मानदंडों के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना या
  • सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या
  • सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और शिक्षा (विशेष शिक्षा) में 2-वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या
  • 50% अंकों के साथ स्नातक और 1 वर्षीय B.Ed परीक्षा या
  • प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में स्नातक और उत्तीर्ण
  • CTET जूनियर स्तर (कक्षा 6 से 8 तक ) योग्यता विवरण

  • स्नातक डिग्री और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाता हो) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या
  • कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और शिक्षा में 1 वर्षीय स्नातक (B.Ed) में उत्तीर्ण या उपस्थित होना।
  • कम से कम 45% अंकों के साथ स्नातक और NCTE मानदंडों के अनुसार 1 वर्षीय बैचलर इन एजुकेशन (B.Ed ) में उत्तीर्ण या उपस्थित होना या
  • सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और 4 वर्षीय बैचलर इन एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या
  • सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और 4 वर्षीय B.A/B.Sc.Ed या B.A.Ed/B.Sc.Ed के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या ।
  • कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और 1 वर्षीय B.Ed में उत्तीर्ण या उपस्थित होना।
  • CTET-Online 2022

    CTET दिसम्बर परीक्षा 2022 फार्म भरने की पूरी जानकारी।

    • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET पेपर I से V और VI से VIII 2022 जारी किया है। अभ्यर्थी 31/10/2022 से 24/11/2022 के बीच आवेदन कर सकते हैं।
    • अभ्यर्थियो को इसका फार्म भरने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर पढ़ लेना चाहिए।
    • सभी अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे फार्म भरने से पहले एक बार आफिसियल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ लें।
    • फार्म भरने से पहले अपने सभी प्रमाणपत्र एक बार अवश्य चेक करें।
    • सभी अभ्यर्थी फार्म भरने से पहले अपना पासफोर्ट साइज फोटो आई डी इत्यादि जाँच लें।
    • अप्लीकेशन फार्म फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार उसका प्रिव्यू जरुर देख लें और सभी कालम का मिलान कर लें।
    • फाइनल सबमिट करने के बाद उसका प्रिन्ट कापी जरुर अपने पास रखें।

    खान सर की ये किताबें हर नौकरी में सेलेक्शन दिला रहीं

    Khan sir patna 2022

    खान सर की सारी किताबें देखें

    Click Here

    अति महत्वपूर्ण लिंक

    एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

    Click Here

    परीक्षा तिथि / शहर चेक करें

    Click Here

    Online Correction Change Exam Distric

    Click Here

    आवेदन करें

    Click Here

    Download Correction Edit Notice

    क्लिक करें

    नोटिफिकेश्न डाउनलोड करें

    Click Here

    CTET ऑफिसियल वेबसाइट

    Click Here